पंचकूला, 02 अक्टूबर यूपी किरण। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप और हत्या की घटना एवं वहां जाते समय राहुल गांधी को रोके जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने पंचकूला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने का मांग की।

उत्तर प्रदेश में एक दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस की तरफ से किए गए दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए पंचकूला के कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। पंचकूला के कांग्रेसजनों ने मांग की है कि दलित के साथ घिनौना कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाई जाए। हाथरस जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि जिला प्रशासन अपराधियों को संरक्षण दे रहा है और पीड़ित परिवार को धमका रहा है।
_909387883_100x75.jpg)
_386383578_100x75.jpg)
_1654100790_100x75.png)
_1701197881_100x75.png)
 (1)_810310272_100x75.jpg)