Ladyfinger Benefits के सेवन से डायबिटीज का ख़तरा दूर होता है। बता दें कि भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या सबसे अधिक हैं। विश्व मधुमेह संघ की मानें तो आने वाले समय में यह भयानक रूप अख्तियार कर लेगी। विशेषज्ञों की मानें तो एक बार डायबिटीज हो जाने के बाद ताउम्र साथ रहती हैं।
इस बीमारी में दवा के साथ परहेज बहुत जरूरी है। खासकर मीठे चीजों से परेहज अनिवार्य है। अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो डाइट में भिंडी जरूर शामिल करें। (Ladyfinger Benefits)
कुछ शोधों में खुलासा हो चुका है कि भिंडी शुगर कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकती है। इसके सेवन से शुगर कंट्रोल में रहता है। तो आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं- (Ladyfinger Benefits)
एक शोध में दावा किया गया है कि भिंडी (Ladyfinger Benefits) के सेवन करने से शुगर कंट्रोल में रहता है। यह शोध पुडुचेरी के कई गांवों में किया गया है। इस शोध में पांच गांवों के डायबिटीज मरीजों को शामिल किया गया था। इस शोध में शामिल लोगों को दो वर्गों में बांटा गया।
पहली टीम में शामिल सदस्यों को तीन महीने तक रोजाना 50 ग्राम आंवला का जूस पीने की सलाह दी गई।
वहीं, दूसरी टीम में शामिल लोगों को तीन महीने तक रोजाना 50 ग्राम भिंडी का पानी पीने की सलाह दी गई। इसके लिए दूसरी टीम को रोजाना रात में सोने से पहले तकरीबन एक गिलास पानी में एक या दो भिंडी को भिगोकर रखने के लिए कहा गया था। (Ladyfinger Benefits)
अगली सुबह को भिंडी पानी पीने की सलाह दी गई थी। इस शोध की मानें तो तीन महीने के बाद जब शुगर लेवल मापी गई, तो शुगर स्तर में कमी देखी गई थी। (Ladyfinger Benefits)
इसके लिए शोधकर्ता डायबिटीज के मरीजों को भिंडी पानी पीने की सलाह देते हैं। साथ ही भिंडी खाने से भी इंस्टेंट शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। डायबिटीज के मरीज शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना 50 ग्राम भिंडी का पानी पिएं। (Ladyfinger Benefits)
Health के लिए हंसना होता है बेहद फायदेमंद, ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें
--Advertisement--