औरतों को लेकर मौलाना से दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, होने लगा विरोध

img

केरल। केरल के एक मौलाना ने औरतों को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे बवाल मच गया है। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि जन्नत में मर्दों को अल्लाह उनकी पसंद की बड़े-बड़े स्तनों वाली महिलाएं देता है। इसके साथ मौलाना ने ये भी बताया है कि जन्नत में औरतें न तो पेशाब करती हैं और न ही उन्हें शौच जाना होता है। दरअसल, ये विवादित बयान मलयालम में इस्लामी भाषण देने वाले ईपी अबूबकर कासमी ने दिया है। मालूम हो कि मौलाना कि भाषण को सोशल मीडिया पर कई मुस्लिम गौर से सुनते हैं और उन पर अमल भी करते हैं। मौलाना के कई भाषण मुस्लिमों के बीच चर्चित हैं। हालांकि इस बयान की वजह से अब उन्हें विवादों का सामना करना पड़ रहा है।

MAULANA EP

बताया जा रहा है कि मौलाना ईपी मलयालम भाषा में इस्लामी भाषण दे रहे थे। इस दौरान वे मुसलमान होने के फायदे बता रहे थे। इस बीच उनकी जुबान फिसल गयी और उनकी मानसिकता खुलकर सामने आ गयी। उन्होंने बता दिया कि उनकी नजरों में औरतों का क्या स्थान है। महिलाओं को लेकर ईपी अबूबकर कि इस बयान से अब बवाल मचा दिया है।

मौलाना ने अपने भाषण में कहा कि, ‘ जन्नत में बड़े-बड़े स्तनों वाली महिलाएं मिलती हैं।’ उसने ये कहा कि अल्लाह खुद जन्नत में अपनी पसंद के मुताबिक बड़े-बड़े स्तनों वाली औरतें देता है। इसके साथ ही इस मौलाना ने ये भी बयान दिया कि अल्लाह ने जन्नत में शराब की नदी बना रखी है। वहां शराब पीने पर किसी भी तरह की रोक नहीं है जबकि असल में इस्लाम में शराब को हराम माना गया है।’ महिलाओं को लेकर दिए गए शर्मनाक बयान कि बाद अब लोग मौलाना को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Related News