Corona Update: कोरोना ग्राफ में इस तरह की हलचल किस तरफ कर रही है इशारा, कोई बड़ा संकेत तो नहीं!

img

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब कोरोना के मामले कम होते नज़र आ रहे हैं, ऐसे में कुछ भी कहना मुश्किल है की क्या देश में कोरोना की तीसरी लहर जैसा कुछ है भी या नहीं है. क्या सभी आंकलन धरे के धरे रह जाएंगे। आपको बता दें कि देश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्‍या कई दिनों के बाद 30 हजार के नीचे आई है.

corona case - Pandemic crisis

वहीँ पिछले कई दिनों से कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्‍या 30 से 40 हजार के बीच रिकॉर्ड की जा रही है. इन आंकड़ों को देखने के बाद विशेषज्ञों ने तीसरी लहर (Third Wave) की चेतावनी जारी कर दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही अभी कोरोना की स्थिति सुधरी हुई दिख रही हो लेकिन कभी भी इसके आंकड़ों में इजाफा हो सकता है.

गौरतलब है कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 29 हजार 616 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 290 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 36 लाख 24 हजार 419 हो गई है.स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 1 हजार 442 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार 319 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related News