देश के इस बड़े राज्य में फूटा कोरोना बम, 207 नए मरीज मिले

img

न्यूज डेस्क ॥ पूरे विश्व में वायरस का कहर जारी है। वहीं, भारत के साथ ही मध्‍य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 7 जून को 207 नए मरीज मिले वहीं तीन और लोगों की कोविड-19 से मौत की पुष्टि हुई है। अब राज्य में कुल मरीज 9325 हो गए हैं। रविवार को 223 मरीज डिस्चार्ज हुए, इन्हें मिलाकर अभी तक 6331 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 2591 है।

corona

राज्य की राजधानी में 52 नए मरीज मिले हैं। हमीदिया हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत हो गई। 26 मरीजों की छुट्टी की गई। जिले में अब कुल मरीज 1952 हो गए हैं। 1351 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक इस संक्रमण से 66 की मौत हुई है। वहीं, उज्जैन में कोविड-19 संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। अब संक्रमितों की संख्या 737 हो गई है। 64 मरीजों की मौत हो चुकी है। 598 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीज 75 हैं।

पढि़ए- पहले पिलाई शराब फिर दोस्तों के साथ मिलकर पति ने किया महिला का गैंगरेप!

सूचना के लिए बता दें की रतलाम में रविवार रात आठ नए मरीज मिले। इनमें से 7 लोग कोविड-19 की झाड़-फूंक करने वाले बाबा के संपर्क में आए थे। बाबा की मौत हो चुकी है। एक हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, सागर जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण से बारहवीं मौत हो गई। बीना के गुलौआ निवासी 35 वर्षीय मृतक की रिपोर्ट 31 मई को पॉजिटिव आई थी। सागर में एक संक्रमित भी मिलने से रोगियों का आंकड़ा 228 तक पहुंच गया है।

Related News