देवभूमि में फटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 102 केस, प्रदेश मेें कुल आंकड़ा 600 के पार

img

देहरादून॥ उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। 2 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में 102 नए रोगियों की पुष्टि हुई है। गुरुवार को उत्तराखंड राज्य में 31 मामले सामने आए थे।

बता दें कि उत्तराखंड राज्य में 10 दिन पूर्व ही कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 100 हुई थी लेकिन अब मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली और वह 600 के पार पहुंच गए हैं। देवभूमि में बाहर के प्रदेशों से भी लोग पहुंचे हैं और सबसे बड़ा कारण यही रहा है। बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन का नियम अनिवार्य किया गया है।

इसके अलावा राज्य में टेस्टिंग की गति भी बढ़ी है। अल्मोड़ा 15, बागेश्वर 8, देहरादून 54, हरिद्वार 4, नैनीताल 2 , पौड़ी 2 , पिथौरागढ़ 1 , रुद्रप्रयाग 2 , टिहरी 8, ऊधम सिंह नगर 4 और प्राइवेट लैब में दो मामले सामने आए हैं।

पढि़ए- ये है हिंदुस्तान के 3 खतरनाक लड़ाकू विमान, पाक और चीन जैसे देश डरते हैं इससे

Related News