राजधानी दिल्ली में कोरोना केस का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 792 केस, मौत का आंकड़ा 300 के पार

img

भारत में कोरोना का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है. आपको बता दें कि ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार में जबरदस्त उछाल आया है. बीते चौबीस घंटे में दिल्ली में कोरोना के 792 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जो अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है.

वहीँ इसी के साथ दिल्ली में कुल कोरोना वायरस के केस की संख्या 15 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है.इतना ही नहीं दिल्ली में बीते चौबीस घंटे में 15 मौतें रिपोर्ट हुई हैं, अब दिल्ली में इस वायरस की वजह से कुल 303 मौतें हो चुकी हैं. जो 15 मौत रिपोर्ट हुई हैं, वो पिछले कुछ दिनों की हैं जिन्हें ऑडिट कमेटी ने क्लियर किया है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक,

• कुल केस: 15257

• कुल मौत: 303

• एक्टिव केस: 7690

लॉकडाउन की सख्ती के बीच UP के इस शहर चालू हैं देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने मारी रेड तो मिली ये आपत्तिजनक चीजें

• 24 घंटे में केस: 792

• 24 घंटे में मौत रिपोर्ट: 15

आपको बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन चार में मिली ढील के बाद से ही कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार के लिए ये चिंता का विषय हो सकता है. अगर लॉकडाउन 4 की शुरुआत से अबतक देखें तो दिल्ली में करीब 5500 मामले सामने आए हैं.

India-China विवाद: LAC पर खुद को तेजी से मजबूत कर रहा हिंदुस्तान, अब चीन ने उठाया ये कदम

Related News