कोरोना संकट : अभी-अभी सरकार ने किया ऐलान, 31 दिसम्बर तक लगाया राज्य में कर्फ्यू

img

नयी दिल्ली। देश भर में कोरोना के तेजी से मामले बढ़ रह हैं जो सरकार के लिए चिंताजनक हैं। कई राज्यों में तो सरकारों ने अपने यहां रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। अब राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए मणिपुर राज्य सरकार ने आगामी 31 दिसम्बर तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की है। सरकारी निर्देशानुसार शाम 06 बजे से सुबह 04 बजे तक मणिपुर में कर्फ्यू बहाल रहेगा।

Night curfew 1

शाम 06 बजे से  सुबह 04 बजे तक कर्फ्यू के दौरान जिला दंडाधीश ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है। शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव राजेश कुमार ने इसकी औपचारिक रूप से एक निर्देश जारी किया। रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान अत्यावश्यकीय सेवा और खाद्य सामग्री को ढोने वाले वालों की आवाजाही की इजाजत दी गयी है।

मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कोरोना के मद्देनजर आगामी 31 दिसम्बर तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक और फार्मेसी कर्फ्यू के दौरान भी खुले रहेंगे। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान और प्रतिष्ठान केवल अपने परिवार के लोगों के साथ ही कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। वहीं 20 अतिथियों को कार्यक्रमों में शामिल होने की इजाजत दी गयी है।

इस निर्देश में बताया गया है कि थांगल और पाउना बाजार के थोक दुकानों को एक दिन के बाद एक दिन खोलने की व्यवस्था रहेगी। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 222 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कुल 24514 संक्रमित मरीजों की अब तक शिनाख्त हुई है जबकि 256 मरीजों की मौत हो गयी है। 21006 मरीज अब तक स्वस्थ हो गये हैं जबकि 3252 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Related News