नेपाल में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, एक दिन में आए इतने नए मामले

img
काठमाण्डू, 03 अक्टूबर यूपी किरण। नेपाल में कोरोना संक्रमण 84 हजार के पार पहुंच गया है तथा सभी 77 जिलों में फैल गया है। राजधानी काठमाण्डू में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण है, जहां कुल संक्रमण 22,673 हो गया है। विगत 24 घंटे में नेपाल में कोरोना के 2120 नए मामले प्रकाश में आए हैं तथा 2044 लोग ठीक हो चुके हैं। विगत 24 घंटे में कोरोना से 08 लोगों की जान चली गई है।
इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमित संख्या बढ़कर 84570 पहुंच गयी है, जिसमें 62740 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों  की कुल संख्या बढ़कर 528 हो गई है। नेपाल में कोरोना के सक्रिय मामले 21302 हैं तथा रोगियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसके उपरान्त 4273 लोग क्वारन्टीन में हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की दर 74.19 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 0.62 प्रतिशत होने के कारण कुछ राहत महसूस की जा रही है। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय ने यह आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि देश में आज तक 10 लाख 61 हजार 664 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है।

 

Related News