देश में भयावह होता जा रहा है कोरोना, आज फिर मिले डराने वाले इतने लाख नए मरीज

img
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन भी चार लाख के पार हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 लाथ,01 हजार,078 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 4 हजार, 187 लोगों की मौत हो गई। वैसे पिछले 24 घंटे 3 लाख,18 हजार ,609 मरीज स्वस्थ भी हुए है।
corona vaccination

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख,23 हजार,446 है

शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़,18  लाख,92 हजार,676 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,38 हजार,270 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख,23 हजार,446 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,79 लाख,30 हजार,960 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट भी लुढकता जा रहा

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ देश में रिकवरी रेट भी लुढकता जा रहा है। शुक्रवार को रिकवरी रेट में फिर गिरावट हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.90 प्रतिशत रह गया है।

18 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 07 मई को 18 लाख,08 हजार ,344 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 30 करोड़,04 लाख,10 हजार,043 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Related News