पाकिस्तान में कोरोना ने मचाया तांडव, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग बोले…

img

चीन में कोरोना वायरस ने हज़ार ज़िंदगियाँ लील चुका हैं, चीन में कोरोना के तांडव के बीच राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बड़ा ऐलान किया है। वुहान दौरे पर पहुंचे चिनफिंग ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रमुख केंद्र हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान में इस वायरस पर काबू पा लिया गया है। चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से यहां 17 और लोगों की मौत हो गई।

 

वहीं इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,136 हो गई है। कोरोना के कहर के बीच राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रमुख केंद्र हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान में इस जानलेवा वायरस पर काबू पा लिया गया है। पाकिस्तान में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से कोहराम मच गया है।

बता दें पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में जानलेवा कोरोना वायरस के नौ मामले एक ही दिन में सामने
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आने के बाद मंगलवार को अपनी पहली यात्रा पर वायरस प्रभावित वुहान शहर पहुंचे। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के महासचिव चिनफिंग इस महामारी की रोकथाम के उपायों की जांच के लिए वुहान पहुंचे।

वहीं इसी दौरे पर उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के प्रमुख केंद्र वुहान में इस पर काबू कर लिया गया है। चिनफिंग ने कहा, ‘हुबेई और वुहान में इस वायरस को काबू किए जाने के बाद अब हालात को सामान्य करने में प्रारंभिक सफलता मिली है।

Related News