img

चीन में कोरोना वायरस ने भयंकर तबाही मचा रखी है, जिसके चलते हज़ारों लोग ने अपनी जान गंवा चुके हैं और वहीँ अभी तक करीब 80000 लोग इसके चपेट में आ चुके हैं. आपको बता दें कि चीन में उपजे इस वायरस ने चीन की अर्थव्यवस्था को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है. लेकिन इसके साथ चीन को एक फायदा भी हुआ है.

आपको बता दें कि इसी बीच एक अच्छी खबर यह है कि चीन में इस वायरस के प्रकोप की वजह से जनवरी के मुकाबले फरवरी में प्रदूषण का स्तर बेहद कम हो गया है.हालांकि प्रदूषण कम होने के कारण कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से फैक्ट्रियों का बंद होना और सड़कों पर गाड़ियों की संख्या में बेहद कमी को बताया गया है.

गौरतलब है कि चीन के उद्योग और यात्रा व्यवस्था पर कोरोना वायरस का बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है और इनके बंद होने की वजह से सैटेलाइट इमेज में चीन में प्रदूषण में एक गिरावट दिख रही है. वहीं अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इन तस्वीरों को लेकर कहा है कि यह परिवर्तन आंशिक रूप से वायरस को रोकने के प्रयासों के कारण हुई जो आर्थिक मंदी से संबंधित था. इससे प्रदूषण के स्तर में कमी आई है.

इसके साथ ही नासा के नक्शे में दिख रहा है कि नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के स्तर, वाहनों, बिजली संयंत्रों और कारखानों से निकलने वाली जहरीली गैस में बड़े पैमाने पर कमी आने की वजह से पहले की तुलना में प्रदूषण का स्तर नीचे गिर गया है. ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में भी कमी आई है.

भारत के खिलाफ बोलने वाले महातिर को बड़ा झटका, मलेशिया ने चुना नया प्रधानमंत्री

--Advertisement--