img

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट XE ने मुंबई के बाद अब गुजरात में भी दस्तक दे दी है। वहां पर भी कोरोना के इस वैरिएंट के पहले केस की पुष्टि हो गई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना का ये नया वैरियंट काफी संक्रामक है। ऐसे में सरकार इसे लेकर पूरी सतर्कता बरत रही हैं।

XE Variant

गुजरात में कोरोना के जिस मामले की पुष्टि हुई है उसको लेकर कहा जा रहा कि बीते 13 मार्च को शख्स कोविड पॉजिटिव निकला था। इसके बाद हफ्तों इसका इलाज चला लेकिन ये ठीक नहीं हुआ। ऐसे में एक बार फिर जब सैंपल की जांच की गई तो जो नतीजे सामने आये उसमें वो शख्स कोरोना के XE वैरिएंट से संक्रमित पाया गया।

चिंताजनक बात ये है कि कोरोना का ये नया वैरिएंट सबसे अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। BA.2 वाला जो वैरिएंट है, उसकी तुलना में XE वैरिएंट 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। शुरुआती शोध के बाद से ही कहा जा रहा है कि XE वैरिएंट, ओमिक्रॉन का ही सब वैरिएंट है और ओमीक्रॉन की ही तरह इसका फैलाव भी बेहद तेजी से होता है।

XE वैरिएंट के जो दो मामले अभी सामने आए हैं, उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि सरकार भी ज्यादा पैनिक नहीं हो रही। हालांकि कुछ एक्सपर्टस कह रहे हैं कि कोरोना का कोई नया वैरिएंट देश में एक बार फिर नई लहर ला सकता है। बस फर्क इतना हो सकता है कि ये लहर ज्यादा घातक नहीं होगी।

--Advertisement--