img

चेन्नई। देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। अब एक बार फिर से ओमिक्रान के सब-वैरिएंट XBB ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। XBB.3 सब-वैरिएंट के चलते सिंगापुर में कोविड (Covid 19) इंफेक्शन में तेजी से उछाल आया है। भारत के लिए भी यह बड़े खतरे के रूप में उभर रहा है। देश के 9 राज्यों में अब तक XBB के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें तमिलनाडु सबसे ऊपर है।

एक इंटरनेशनल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन GISAID वायरल में होने वालों बदलावों पर नजर रखने का काम करता है। इसके अनुसार भारत में 23 अक्टूबर तक XBB के 380 मामले दर्ज किये गए हैं। इस मामले तमिलनाडु सबसे आगे है, जहां 175 केस दर्ज हुए हैं। इसके बाद 103 मामलों के साथ पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि बंगाल में ही ओमिक्रान के इस सब-वैरिएंट का पहला मामला सामने आया था। (Covid 19)

इन राज्यों में फैला

तमिलनाडु और बंगाल के अतिरिक्त ओडिशा (35), महाराष्ट्र (21), दिल्ली (18), पुडुचेरी (16), कर्नाटक (9), गुजरात (2) और राजस्थान (1) में भी XBB के मामले सामने आये हैं। देश में अब तक मिले 380 केसों में XBB.3 सब-वैरिएंट 68.42 प्रतिशत है। XBB.2 के केस 15 प्रतिशत और XBB.1 के 2.36 प्रतिशत हैं। XBB के मामले में हो रही वृद्धि को देखते हुए देश के अन्य राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है। (Covid 19)

नए वैरिएंट को लेकर WHO भी चिंतित

डब्लूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने भी कोविड (Covid 19) के इस नए वैरिएंट को लेकर चिंता जताई है। सौम्या के मुताबिक, XBB वैरिएंट इम्यून सिस्टम को धोखा देकर किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। साथ ही उन्होंने कुछ देशों में कोरोना (Covid 19)  की नई लहर को लेकर भी चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के 300 से ज्यादा सब-वैरिएंट चिंता का विषय बने हुए हैं। इसमें भी एक्सबीबी वैरिएंट ज्यादा घातक है।

Meaning of dreams in astrology : क्या आपको भी सपने आती हैं ये खूबसूरत महिलाएं, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

भ्रष्ट ADIO राहुल सिंह भाटी के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी

Online Crime: SBI समेत इन 18 बैंकों के कस्टमर को निशाना बना रहा है ये वायरस, चुरा रहा बैंकिग डिटेल्स

--Advertisement--