COVID 19: फिर दिखने लगा कोरोना का कहर, 24 घंटे में दर्ज हुए 12,608 नए केस, जानें मौतों का आंकड़ा

img

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (COVID 19) का कहर एक फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमितों ) की संख्या में ही रहे इस इजाफे को देखकर स्वास्थ्य मंत्रालय भी सकते में आ गया है। मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 608 नए मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं, इस दौरान 16 हजार 251 मरीज इस महामारी से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मंत्रालय द्वारा पेश किए गए नए आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 01 हजार 243 तक पहुंच गई है। वहीं, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 करोड़ 42 लाख 98 हजार 864 के स्तर पर पहुंच गया है। मौत के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो देश भर में अब तक इस महामारी से 5 लाख 27 हजार 206 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.48 प्रतिशत पर है। (COVID 19)

20 करोड़ 38 लाख के पार पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

देश में इस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान अभी भी जारी है। बीते 24 घंटें में 38 लाख 64 हजार 471 लोगों को वैक्सीन को डोज दी जा चुकी है। ये आंकड़ा 20 करोड़ 89 लाख 57 हजार 9 हजार 722 को पार कर चुका है। देश में कोविड (COVID 19)मामलों में आ रही तेजी को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने चिंता जाहिर की है और कहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है। इसे बिलकुल भी नजरंदाज मत कीजिये। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। (COVID 19)

Delhi High Court: BJP नेता शाहनवाज़ हुसैन पर रेप केस हुआ दर्ज

Dovals security lapse: अजीत डोभाल की सुरक्षा में हुई चूक, सरकार ने लिया एक्शन

Related News