COVID-19: खतरनाक हुआ कोरोना का नया वैरियंट, इस देश में लग सकती है इमरजेंसी

img

दक्षिण अफ्रीका में सामने आये कोरोना वायरस के नए वैरिएंट B.1.1529 की वजह से विश्व भर में हड़कंप मच गया है। इसे अब तक के सबसे खतरनाक वैरिएंट्स बताया जा रहा है। बहुत मुश्किल से कोरोना महामारी से उबरे इजरायल में भी इसका एक केस मिला है जिससे लोगों में दहशत फ़ैल गयी है। हालत ये है कि अब देश में आपातकाल लगाने पर विचार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक्सपर्ट्स की मीटिंग बुलाई है और इमरजेंसी लगाने की चेतावनी दी है।

Corona's new variant

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी विश्व भर के तमाम देशों से सतर्क रहने के नीरेश दिए हैं साथ ही ये भी कहा कि रिस्क का आकलन करते हुए पाबंदियों पर विचार किया जाना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका के वायरोलॉजिस्ट तुलियो डे ओलिविएरा ने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि यह वैरिएंट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हम अगले कुछ दिन या हफ्ते में हम देश के हेल्थकेयर सिस्टम पर भारी दबाव देख सकते हैं।’

वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा है कि वैज्ञानिकों ने कोरोना वैरिएंट को लेकर चिंता जताई है। ऐसे में हमने पूरी सावधानी बरतते हुए दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लेसोथो, इस्वातिनी, जिम्मबाब्वे और बोट्सवाना से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जर्मनी भी लगा रहा बैन

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पान के मुताबिक उनके देश में भी हम दक्षिण अफ्रीका और उसके आसपास के देशों की ज्यादातर फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है

इटली ने इन देशों के लोगों की एंट्री पर लगाया बैन

इटली ने दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, लेसोथे, बोट्सवाना, मोजाम्बिक, नामीबिया और स्वाजीलैंड से आने वाले लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है।

Related News