COVID In India: फिर से कहर मचाने को तैयार कोरोना, 24 घंटे में आये इतने हजार नए केस

img

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। आज यानी सोमवार को दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 5.99 प्रतिशत तक पहुंच गई। आज यानी सोमवार को देश में 16,678 नए मामले दर्ज किये गए। वहीं 26 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को देश भर में सक्रिय केस 2973 बढ़ गए जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,30,713 हो गई है। रविवार को देश में 18,257 नए मामले सामने आए थे। हालांकि सोमवार को केसों में कुछ कम आई है। रविवार को 42 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई थीं।

देश में कोरोना एक नजर में

सोमवार को बीते 24 घंटे में नए केस 16,678, मौतें 26
रविवार को नए केस 18,257, मौतें 42
सोमवार को कुल सक्रिय केस बढ़कर 1,30,713
वर्तमान दैनिक संक्रमण दर 5.99 फीसदी
अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 4,36,39,329
अब तक कुल मौतें 5,25,454
कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.30 फीसदी
मौजूदा रिकवरी रेट 98.50 फीसदी

ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट दे रहा टेंशन

देश में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस सवा लाख से अधिक हो गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट्स पर गौर करें तो देश में ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स की वजह से स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। इस समय मिल रहे ज्यादातर मामलों के लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2, BA.4 और BA.5 को प्रमुख वजह माना जा रहा है।

ओमिक्रॉन का बीए.5 अति संक्रामक

डॉक्टर्स का कहना है कि ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BA.5 अधिक संक्रामक है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के अन्य वैरिएंट्स से यह एकदम अलग है, इसके लक्षण भी अलग तरह के देखे जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कई देशों में ओमिक्रॉन का यह सब-वैरिएंट बड़ी समस्या बनता जा रहा है।

Related News