img

Cricket News: आप कभी नहीं जानते कि क्रिकेट के मैदान पर क्या होगा। महज 18 साल के इस गेंदबाज ने हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर धमाका कर दिया. इंग्लैंड की क्रिकेटर एवा ली ने सीनियर महिला क्रिकेट में अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से एक अलग कहानी लिखी। अवा ली ने साउदर्न वाइपर्स एकेडमी की ओर से खेलते हुए व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच में थंडर एकेडमी के खिलाफ सिर्फ 2 रन देकर 9 विकेट लिए। वह वीडियो देखें-

7.3 ओवर में 2 रन, 9 विकेट

दोनों टीमों के बीच यह मैच बैमफोर्ड फील्डहाउस क्रिकेट क्लब में खेला गया। एवा ली ने इस मैच में कुल 7.3 ओवर फेंके. इसमें उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए और 9 विकेट लिए. खास बात ये है कि इस स्पेल में उन्होंने 5 ओवर मेडन फेंके यानी कोई रन नहीं.

1930 का रिकॉर्ड दोहराया गया

एवा ली सीनियर महिला क्रिकेट में 2 रन पर 9 विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनीं। उनसे पहले वायलेट स्ट्राकर ने 1930 में ऐसा ही कारनामा किया था. साथ ही 1962 के बाद पहली बार सीनियर महिला क्रिकेट में इतनी दमदार गेंदबाजी देखने को मिली है. 1962 में, एक महिला गेंदबाज रोज़मेरी व्हाइट ने बिना कोई रन दिए 10 विकेट लिए।

--Advertisement--