img

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद बम फेंकने का मामला सामने आया है। इस घटना में दो लोगों को जान गंवानी पड़ी। वहीं 15 से अधिक लोग जख्मी हो गए है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया। भारी तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और घायलों को उपचार के लिए एडमिट करा दिया गया है। यह घटना इंदौर के बडगोंड थाना एरिया के बेरछा क्षेत्र की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक महू तहसील के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इसी बीच एक युवक मौके पर बम लेकर पंहुचा और दूसरे पक्ष पर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान यहां 15 अगस्त की तैयारियां चल रही थी जिससे ग्रामीणों की भीड़ भी इक्ट्ठा थी।

खबरों की मानें तो जो बम मौके पर फोड़ा गया है, वह आर्मी की फायरिंग रेंज में छोड़ा जाने वाला बम था। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बम फोड़ने वाला युवक भी उसकी चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई।

Snake Bite: दो साल की बच्ची को सांप ने डसा, तो उसने दांत से कर दिए दो टुकड़े

अगर गलती से भी देख ली इस देवी की प्रतिमा, तो चली जाती हैं आंख की रोशनी, हमेशा रहती हैं संदूक में बंद

--Advertisement--