Crime News: फुलसराय रेलवे फाटक के पास एक निर्माणाधीन मकान से कल सवेरे 50 वर्षीय महिला मंजू का अर्धनग्न शव बरामद किया गया। गिद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना झारखंड के रामगढ़ जिले की है।
मृतका के देवर सूरज बेदिया ने गिद्दी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि मंजू, पति रामू की मौत के उपरांत फुलसराय छोड़कर एक अन्य व्यक्ति के साथ रामगढ़ शहर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इल्जाम है कि इसी व्यक्ति ने मंजू का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जहां मंजू का शव मिला है, वो किसी गुलाब का मकान है। शव मिलने की सूचना पाकर स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो गए। इसके बाद गिद्दी पुलिस को सूचित किया गया। गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा रामगढ़ थाने की महिला पुलिस अफसर श्वेता कुजूर ने किया।
देवर ने बताया कि उनके भाई रामू बेदिया ने दो बार शादी की थी। पहली पत्नी की मौत के बाद रामू ने मंजू से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से एक संतान थी, जबकि मंजू से चार बच्चे हैं। रामू का निधन 12 साल पहले हुआ था। मंजू ने दो बच्चों की शादी कर दी थी, जबकि दो अन्य बच्चे उसकी गोतनी के पास रहते हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
_1277947230_100x75.png)
_883657951_100x75.png)
_401327710_100x75.png)
_1109668853_100x75.png)
_1580669359_100x75.png)