img

crime news: कहीं प्यार में पड़े युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का गला रेतकर उसे नदी में फेंक दिया और कहीं पति ने पड़ोसन के साथ चक्कर चला लिया। आइए बताते हैं लव, सेक्स ,धोखा और मौत से जुड़ी वो दो दर्दनाक कहानियां जो पुरूष और महिला के रिश्ते को खून से लाल कर दिया।

पहला मामला

ये अवैध संबंध से जुड़ा मामला है। ये प्रकरण मुंबई के एक वीआईपी क्षेत्र से जुड़ा है, जहां 47 वर्षीय युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उस सोसाइटी में रहने आया। इस दौरान उसका दिल उसी सोसाइटी में रहने वाली पड़ोसन पर आ गया। जब भी युवक की पत्नी और बच्चे बाहर जाते थे तो वो बगल में रहने वाली महिला को अपने कमरे में बुला लेता था। पर कहते हैं ना कि धोखा और फरेब कभी छुप नहीं सकता है।

एक दिन इसकी भनक पत्नी को लग गई। उसने वो किया जिससे हर कोई हैरान रह गया। उसने अपने पति और महिला के वो वाली तस्वीर और वीडियो वायरल कर दी। उसने पड़ोसन के फैमिली को सारी फोटोज़ और वीडियो भेज दिया। तो वहीं बदनामी की वजह से पड़ोसन ने केस दर्ज नहीं कराया। फिर एक दिन पड़ोसन के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया और तस्वीरें और वीडियो पोर्न साइट पर डालने की बात कही। जिसके बाद वो पुलिस के पास जाकर पति और पत्नी दोनों के विरूद्ध केस दर्ज कराया। घटना की जांच जारी है।

दूसरा मामला यूपी के बहराइच से आया। यहां दो कपल का अफेयर काफी समय से चल रहा था। प्रेमी ने शादी का बहाना बना कर युवती से कई बार संबंध बनाए थे। फिर बाद युवक ने शादी कहीं और तय हो गई। जिसका लड़की ने खूब विरोध किया, फिर अंत युवक ने उसका सर काट दिया और तालाब में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

--Advertisement--