img

वैसे तो पेट दर्द एक बेहद कॉमन समस्या है। कई बार गलत खान-पान की वजह से भी पेट दर्द होने लगता है। (Critical Surgery) कुछ लोग पेट दर्द के लिए दवाई ले लेते हैं और समस्या से निजात पर लेते हैं। वहीं कई बार दवा असर न करने पर डॉक्टर से संपर्क करना पड़ता है। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें एक लड़का पेट दर्द से परेशान होकर डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर उसकी रिपोर्ट देखकर चौंक गए। डॉक्टर्स ने रिपोर्ट में देखा कि उसके पेट में एक स्टील का गिलास फंसा हुआ है।(Critical Surgery)

क्या है पूरा मामला

ये मामला बिहार के बेतिया जिले का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है के नशे में धुत एक 22 साल के एक लड़के को कुछ दिन पहले भयानक पेट दर्द हुआ और अचानक से उसके मलद्वार से खून आने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया। यहां पर डॉक्टर्स ने जब उसकी जांच की तो पता चला के उसके पेट में 14 सेमी (5.5 इंच) लंबा गिलास फंसा हुआ था। इसी वजह सेउसके मलद्वार से खून आ रहा था।(Critical Surgery)

ढाई घंटे चला ऑपरेशन

इसके बाद डॉ. इंद्र शेखर कुमार के नेतृत्व में लड़के का ऑपरेशन किया गया और पेट से गिलास निकाला गया। डॉक्टर ने बताया के इस सर्जरी को 11 डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर पूरा किया और सफलतापूर्वक स्टील के गिलास को पेट से बाहर निकाल दिया। लड़के के शरीर से गिलास को निकालने के लिए कोलोस्टॉमी की गई। उन्होंने बताया के यह एक ऐसी सर्जरी है जिसमें आंत में एक होल किया जाता है और एक बैग फिट किया जाता है ताकि घाव जल्दी से जल्दी ठीक हो सके।(Critical Surgery)

PM Modi आज करेंगे महाकाल लोक का लोकार्पण, स्वागत में सजी उज्जैन नगरी

Chhattisgarh: 50 लाख रुपए में बाघ की खाल बेचने जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

--Advertisement--