मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर अनिल बिश्नोई को अरेस्ट कर लिया है। मंगवाल शाम मोहाली पुलिस और अनिल बिश्नोई के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंगस्टर के पैर में गोली लगी। गैंगस्टर को मोहाली के फेज 6 हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
मीडिया की खबर के मुताबिक, मोहाली पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर अनिल बिश्नोई एक जगह छिपा हुआ है। हत्या के इरादे से हमला करने के मामले में पुलिस को अनिल बिश्नोई की तलाश थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने जब अनिल को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने सामने से गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
आपको बता दें कि अनिल बिश्नोई पंजाब के मशहूर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गैंग से जुड़ा है और हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली का रहने वाला है।
एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया कि मौके पर आरोपी के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है। बाद में पूछताछ के बाद तीन और हथियार बरामद किये गये हैं। उनके एक साथी को उनसे मिलना था, मगर मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद वह नहीं आये। पुलिस के पास उसके बारे में पूरी जानकारी है। जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा।
--Advertisement--