नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU Admission) की 60 हजार से अधिक सीटों पर स्टूडेंट्स का दाखिला हो चुका है। बावजूद इसके अभी वहां 9 हजार सीटें खाली हैं। इसमें से अधिकांश सीटें आरक्षित वर्ग की हैं। बता दे कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आवंटित पाठ्यक्रम के 30,500 से अधिक अटूडेंट्स ने अपनी सीटें फ्रीज कर दी हैं। वहीं 23 00 से अधिक अभ्यर्थियों ने दूसरी मेरिट सूची के बाद सीटों के उन्नयन के विकल्प का चयन किया।
वहीं, दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी (DU Admission) ने सीयूईटी के अंतर्गत हो रही दाखिला प्रक्रिया को लचीला बनाते हुए जिन छात्रों ने नामांकन के बाद दाखिला लेने के लिए आवेदन नहीं किया था उनके लिए अब मिड एंट्री का दरवाजा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने इसके माध्यम से आवेदन किया है। सीटें खाली होने की वजह से अब मेरिट के आधार पर इनका एडमिशन लिया जायेगा। (DU Admission)
बता दें कि विश्वविद्यालय (DU Admission) ने नए आवेदकों के लिए मध्य प्रवेश के लिए 5 नवंबर से 7 नवंबर तक एक विंडो दी थी। ऐसे में अब तक भर्ती छात्रों की कुल संख्या 61,500 से अधिक हो गई है। डीयू (DU Admission) में स्नातक की कुल 70 हजार सीटें हैं। बताया जा रहा है कि सीट आवंटन के दूसरे दौर में डीयू के कॉलेजों में 15,500 से अधिक छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया गया है।
Big Accident In Datia: नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्राली, चार की मौत, 20 से ज्यादा घायल, रतनगढ़ माता मंदिर गए थे सभी दर्शन करने
NIA Charge Sheet: दाऊद ने हवाला के जरिए भारत में भेजे 25 लाख रुपये, निशाने पर थे कई बड़े राजनेता
--Advertisement--