सीयूईटी यूजी फेज 2 की परीक्षा 4 अगस्त से चुकी शुरू है। परीक्षा से पहले सीयूईटी यूजी नियमों को ध्यान से जरूर पढ़ लें, क्योंकि पहले चरण की परीक्षा में कई स्टूडेंट्स से एग्जाम में गलती नहीं हो चुकी हैं सीयूईटी यूजी फेज 2 की परीक्षा में आपसे भी ये गलती न हो इस लिए पूरी जानकारी बेहद जरुरी है।
बतादें कि, परीक्षा 4 अगस्त से शुरू हो रही है, एनटीए ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। एग्जाम से पहले एनटीए ने गाइडलाइन भी जारी कर दी थी। सीयूईटी यूजी की परीक्षा दूसरी बार होने जा रही है। पहले चरण की परीक्षा में कई उम्मीदवारों को समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण उनकी परीक्षा छूट गई थी। क्योंकि सीयूईटी यूजी की परीक्षा पहली बार आयोजित हुई तो जानकारी के अभाव के कारण कई उम्मीदवारों को एग्जाम छोड़ना पड़ा। लेकिन चरण 2 की परीक्षा में भूलकर भी स्टूडेंट्स पहले वाली गलती दोहराएं।
सीयूईटी यूजी फेज 2 एग्जाम गाइडलाइन
- एडमिट कार्ड के साथ स्टूडेंट्स को आईडी प्रूव ले जाना जरूरी है.
- एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचे, नहीं तो गेट बंद कर दिया जाएगा. पिछली बार उम्मीदवारों की शिकायत रही की 5 मिनट लेट पहुंचने की वजह से एग्जाम नहीं दे पाएं.
- ऐसे में स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा में समय से पहले पहुंचे.
- कपड़ों पर विशेष ध्यान दें, खासकर लड़कियां, क्योंकि एग्जाम में चेकिंग के दौरान लड़कियों के साथ हुए व्यवहार को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं ऐसे में परीक्षा देने जाएं तो कुछ हल्का और गाइडलाइन के हिसाब से पहन कर जाएं.
- उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, या मोबाइल फोन सहित किसी भी पर्सनल सामान को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है.
- निजी सामान की सुरक्षा के लिए अधिकारी जिम्मेदार नहीं होंगे और न ही कोई सुविधा होगी.
- जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों की अनुमति नहीं है.
- सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी और जैमर से लैस के निगरानी में हैं.
- पहली परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा दोबारा मौका
रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन छात्रों की CUET UG परीक्षा एग्जाम सेंटर्स बदलने की वजह से छूट गई है वो भी अब परीक्षा दे पाएंगे। ऐसे छात्र 04 अगस्त 2022 को यह एंट्रेंस एग्जाम दे पाएंगे. एनटीए ने पहले चरण की परीक्षा में केंद्रों को लास्ट मोमेंट पर बदल दिया था जिसके कारण 19 उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएं थे। उन्हें अब दोबारा परीक्षा देने की अनुमति दी है।
Roti Pizza Recipe : इस तरीके से बच्चों के लिए बनाएं रोटी पिज्जा, जानें बनाने की सामग्री और विधि
horoscope today : इन पांच राशियों के लिए आने वाले 7 दिन लकी, धन प्राप्ति के बन रहें योग
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
