फतेहगंज में डॉ० बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की बड़े ही धूम धाम से मनाई गई 133 वीं जयन्ती

img

बांदा / फतेहगंज। फतेहगंज  में रामबाबू पटेल की अगुआई में बाबा साहब की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई । बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालक रामनारायण पटेल के द्वारा किया गया । 

सभी लोगों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने बाबा साहब के दिखाए हुए रास्ते में चलने का संकल्प लिया। सभी लोगों ने केक काट कर एक दूसरे का मुंह मीठा किया । रामबाबू पटेल ने कहा कि जब देश आजाद नही हुआ था तब लोगों के अंदर छुआछूत की बीमारी बहुत रहती थी । अपने अधिकारों के बारे में लोगों को जानकारी नहीं थी। और कहा कि आज भी हमारे देश 20 % छुआछूत की बीमारी है  अगर आज हम अपने अधिकारों, ऊंची शिक्षा और हम कंधे से कन्धा मिलाकर चलते हैं तो वो सब बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की देन है ।

आज इस कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पटेल (ग्राम प्रधान) व  मुख्य अतिथि बच्चूलाल  कोटार्य (प्रधान संग्रामपुर) व विशिष्ट अतिथि  इंद्रपाल वर्मा (प्रधान खेरिया) कार्यक्रम में दिनेश कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के दिव्यांग प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष नैरेनी, राजू पटेल ,रामकेश श्रीवास, लवलेश वर्मा ,राजू चमार , भैयालाल पटेल , कमलेश कुमार पटेल , चंद्रमोहन पटेल उर्फ कल्लू दद्दा, महेस्वरी पटेल , शिवकुमार , कामता प्रसाद  पटेल  ,शिवसागर , लखनलाल , प्रमोद कुमार ,कमलेश पटेल, श्रीधर पटेल , चंद्रकिशोर, रामबाबू विश्वकर्मा,सचिन कुमार व श्रीमति केशकली वर्मा आदि नें सिरकत किया।

 

Related News