दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के मौके पर देश-विदेश से भक्त अमृतसर के दरबार साहिब पहुंच रहे हैं। सिख समुदाय में ज्यादातर लोगों की कोशिश रहती है कि दीपावली की रात दरबार साहिब में जाया जाए।
आज दीपावली के मौके पर सवेरे से ही देश-विदेश से आए हुए भक्त दरबार साहिब पहुंच गए हैं। आम दिनों में जहां यहां पर करीब एक से सवा लाख श्रद्धालु आते हैं वहीं संडे को बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर यहां दो लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके चलते अमृतसर की सभी सराय, धर्मशाला, होटल व लॉज पहले से ही बुक हो चुके हैं।
राज्य में परंपरा है कि कनाडा, जर्मनी व आस्ट्रेलिया में बसे सिख बंदी छोड़ दिवस के मौके पर पंजाब में अपने पैतृक गांवों में पहुंच जाते हैं और दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद अपने कार्य शुरू करते हैं।
आपको बता दें कि संडे को दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के मौके पर अमृतसर के गोल्डन टेंपल को सुंदर लाइटों से सजाया गया है। स्वर्ण मंदिर इस कदर लाजवाब दिख रहा है कि हर कोई उसे देखता रह जाता है और शीश झुका कर प्रणाम करता है।
--Advertisement--