संन्यास का ऐलान करते करते फूंट-फूंटकर रोने लगा पाकिस्तान का ये खतरनाक गेंदबाज़, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

लाहौर॥ पाक क्रिकेट टीम फॉस्ट बॉलर उमर गुल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनका ये ऐलान सुनकर उनके समर्थक भावुक हो गए। 36 वर्षीय गुल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी-20 मैचों में शिरकत की। उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान नैशनल टी-20 टूर्नामेंट में बलूचिस्तान की शिकस्त के बाद किया।

Omar Gul and Wahab Riaz

उनकी टीम 16 अक्टूबर को इस टूर्नामेट से बाहर हो गई। पेशावर के रहने वाले उमर गुल ने वर्ष 2003 में पाकिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू किया था। अंतरराष्ट्रीय मंच पर गुल को लोगों ने साल 2002 के आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में पहली बार देखा था।

मैदान पर रोने लगे

लगभग बीस वर्ष तक क्रिकेट खेलने वाले गुल ने संन्यास का ऐलान करते हुए बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए। परिवार वालों, दोस्तों और अपने कोच को शुक्रिया अदा करते हुए गुल रोने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो वो PCB के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्हें अपने देश के लिए खेलने का मौका मिला। आपको बता दें कि युवराज से ये 6 बार ऑउट भी कर चुके हैं।

 

Related News