img

उत्तर प्रदेश के बदायूं के मूसाझाग कस्बे में बीती रात्रि शादी में गर्म रोटी न मिलने से खफा बारातियों ने हलवाई पर गर्म तेल डाल दिया। इससे हलवाई बुरी तरह झुलस गया। झुलसे हलवाई को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हलवाई पर गर्म तेल डालने के मामले में मूसाझाग थाने में तहरीर भी दी गई है, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

कस्बा मूसाझाग के निवासी पन्नालाल की बेटी की बारात बीती रात्रि कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र के लहरा गांव से आई थी। बारात की सारी रस्म पूरी होने के बाद बारात के कुछ लोग खाना खाने गए। इस दौरान हलवाई राजेश से गरम रोटी को लेकर बहस हो गई। झगड़ा इतना बढ़ा की बारातियों ने हलवाई राजेश पर गर्म तेल डाल दिया। जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया। हलवाई राजेश पर गर्म तेल डालने की घटना से बारात में भगदड़ मच गई। गर्म तेल डालने वालों में बारात में शामिल दूल्हे का चाचा सहित कई बाराती बताए जा रहे हैं।

हलवाई पक्ष का इल्जाम है कि आधी रात्रि बाद तंदूर बंद हो गया था। इसके बाद इन लोगों ने गर्म चपाती मांगी थी। गर्म रोटी देने से मना करने पर इन लोगों ने हलवाई राजेश निवासी गांव गिधौल पर गर्म तेल डाल दिया। जिससे वो बुरी तरह झुलस गया। हलवाई राजेश पर गर्म तेल डालने के लिए लेकर लड़की पक्ष ने भी बारातियों से नाराजगी जाहिर की। मामला ना बड़े इसको लेकर बाराती जल्दी विदा कर चले गए।
 

--Advertisement--