img

Up kiran,Digital Desk : गोवा के जिस 'बिर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब की आग ने 25 जिंदगियां छीन ली थीं, उसके मालिक अब कानून के शिकंजे से ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाएंगे. 6 दिसंबर की उस भयानक रात के बाद देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए मालिक, सौरभ और गौरव लूथरा, अब जल्द ही भारत लाए जाएंगे.

देश जल रहा था, मालिक भाग गए

यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. 6 दिसंबर को गोवा का मशहूर 'बिर्च क्लब' आग की लपटों में घिरा था, जिसमें 20 कर्मचारी और 5 टूरिस्ट जिंदा जल गए. जब यहां मातम पसरा था, ठीक उसी वक्त क्लब के मालिक लूथरा बंधु देश छोड़कर थाईलैंड के फुकेट में मौज-मस्ती करने पहुंच गए.

लेकिन उनकी ये अय्याशी ज्यादा दिन नहीं चली. जैसे ही भारतीय अधिकारियों को उनके भागने की भनक लगी, उन्होंने फौरन दोनों के पासपोर्ट रद्द करवा दिए. इसके बाद थाईलैंड पुलिस ने उन्हें फुकेट के एक रिसॉर्ट से हिरासत में ले लिया और बैंकॉक के डिटेंशन सेंटर भेज दिया.

अब कैसे आएंगे भारत?

भारत और थाईलैंड के बीच 2015 में एक प्रत्यर्पण संधि हुई थी. इसी संधि के सहारे अब इन दोनों भाइयों को भारत लाने की तैयारी तेज हो गई है. बैंकॉक में भारतीय दूतावास और थाईलैंड की पुलिस मिलकर काम कर रही है, ताकि कानूनी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो और दोनों को भारत लाकर उनके गुनाहों का हिसाब किया जा सके.

सरकार ने कहा- "बख्शा नहीं जाएगा"

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साफ कर दिया है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार उन 25 परिवारों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है." मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और तीन सरकारी अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया  गोवा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही लूथरा बंधुओं को भारत लाकर जेल पहुंचाएंगी.

आपको बता दें कि इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और जांच तेज गति से चल रही