dehradun news: राजधानी दून के पटेलनगर क्षेत्र में एक शख्स की दोस्तों ने हत्या कर दी, जिसका शव जूते के फीते से घोटकर पाया गया। ये युवक, मंजेश कुमार, आठ साल पहले विकासनगर में हुई एक कैश वैन लूट का आरोपी था। पुलिस ने हत्या के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
पुलिस अफसर ने बताया कि कल सवेरे यमुनोत्री विहार फेस-2 चंद्रबनी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि युवक का गला जूते के फीते से दबाया गया था। मंजेश का संबंध हरिद्वार के गांजा माजरा खेड़ी से था। हत्या उस घर में हुई, जिसे प्रदीप कुमार बौडीयाल ने सचिन नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था।
शुक्रवार रात सचिन ने मंजेश को कमरे पर बुलाया, जहां अर्जुन नाम का एक व्यक्ति भी मौजूद था। शराब पीने के बाद सचिन और अर्जुन ने मिलकर मंजेश की हत्या कर दी। पुलिस का मानना है कि यह हत्या आपसी रंजिश और लेनदेन के कारण हुई।
आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और मंजेश का भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह विकासनगर में कैश वैन लूट के मामले में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस जांच कर रही है कि कैसे यह घटना घटी और आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने के लिए शराब का सहारा लिया।
--Advertisement--