img

नई दिल्ली।  दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली सरकार का 10वां बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में अब 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 रूपये देगी। यह धनराशि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले पेश किये गए इस बजट में महिलाओं को खास तोहफा देने की घोषणा की गयी है।

इसी तरह केजरीवाल सरकार ने बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसी तरह स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रखा गया है। इसके साथ ही  6215 करोड़ रूपये अस्पतालों के रखरखाव और सुविधाओं के लिए दिए जाएंगे। बहुप्रचारित मोहल्ला क्लीनिक के लिए 212 करोड़ रुपए रखे गए है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री आतिशी जब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का धन्यवाद दे रही थी तो उसी समय सदन में सत्येंद्र जैन जिंदाबाद के नारे लगने लगे।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए की। आतिशी ने कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली के लोगों के जीवन में बेहतरी आई है। इन दिनों में लोगों में दिल्ली ने बदलते स्कूल, अस्पताल और सड़कें देखी हैं। वित्त मंत्री ने ने कहा कि दिल्लीवासियों ने निराशा से आशा तक का सफर तय किया। अब दिल्ली अपने रामराज्य के सपनों की तरफ बढ़ रही है। हमलोग रामराज्य के सपने को साकार करेंगें। 
 

--Advertisement--