दिल्ली सरकार ने Corona को लेकर उठाया बड़ा कदम, हर दिन इतने लाख परीक्षण की क्षमता

img

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की, क्योंकि दिल्ली में ओमाइक्रोन (Corona ) (Omicron) के 64 मामले सामने आए, आपको बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार ये आंकडें जारी किये गए हैं

corona

वहीँ बता दें की केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली सरकार(Delhi government) ने ओमाइक्रोन (Corona ) के अत्यधिक संचरणीय होने पर विचार करते हुए सभी तैयारियां की हैं, लेकिन यह बहुत हल्के संक्रमण, कम अस्पताल में भर्ती होने और मौतों का कारण बनता है। “हमने प्रतिदिन 3 लाख परीक्षण करने की क्षमता बनाई है। अपनी तैयारियों के साथ, हम ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर प्रतिदिन 1 लाख मामलों को संभाल सकते हैं। हम अपने होम आइसोलेशन प्रबंधन प्रोटोकॉल को मजबूत कर रहे हैं।(Corona )

केजरीवाल ने आगे कहा कि “हम आने वाले कुछ महीनों के लिए अपनी जनशक्ति बढ़ा रहे हैं, दवाओं का स्टॉक कर रहे हैं। हम मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहे हैं और अगले 3 सप्ताह में हमें 15 ऑक्सीजन टैंकर दिए जाएंगे।”हम हल्के लक्षणों वाले व्यक्तियों से घर पर रहने की अपील करते हैं, अस्पताल में न जाएं। हमारे होम आइसोलेशन मॉड्यूल के तहत, हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता मरीजों को उनके आवास पर देखेंगे, टेली-काउंसलिंग करेंगे और उन्हें ऑक्सीमीटर आदि युक्त एक किट भी देंगे। ।”(Corona )

एसजेवीएन और डीवीसी ने इस परियोजना की स्थापना के लिए किया समझौता
2022 Elections In India: विपक्ष को कड़ी चुनौती दे रही है डबल इंजन की सरकार की ये योजनाएं, ग्रामीण अंचलों से बह रही बयार ने दिए संकेत
Kalashtami 2021: इस डेट को है पौष माह की कालाष्टमी, जानें तिथि और पूजा विधि
इस देश ने कोरोना वैक्सीन की 10 लाख खुराक कर दी नष्ट, जानें इसके पीछे का कारण
बाथरूम में ही क्यों होता है सबसे अधिक ब्रेन स्ट्रोक, वजह जान लेंगे तो आप भी हो जायेंगे सतर्क
BP कंट्रोल करने के लिए दूध में मिलाकर पी लें चीज, एक रात में ही नजर आ जाएगा फर्क
इस जिले के इतने हजार युवाओं को मिलेगा टेबलेट, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम है या नहीं
60 साल की हथिनी अस्पताल में हुई भर्ती, डॉक्टरों ने बताई इसके पीछे की वजह
Viral Video: खुद को ही निगल जाता है सांप, देखें फिर कैसे आता है बाहर
Related News