Up kiran,Digital Desk : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां के गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी गांव में गुरुवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गांव वालों ने जंगल के किनारे एक पेड़ पर युवक का शव लटका देखा। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
बुधवार शाम से घर नहीं लौटा था बेटा
मृतक की पहचान रियाज खान के रूप में हुई है। परिवार वालों ने बताया कि रियाज बुधवार की शाम को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसे हर संभावित जगह ढूंढते रहे। जब उसका कहीं पता नहीं चला, तो उसके पिता रमजान खान थक-हारकर गौरेला थाने पहुंचे थे गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने। उन्हें क्या पता था कि जिस बेटे की वो तलाश कर रहे हैं, वो अब कभी लौटकर नहीं आएगा।
क्या घरेलू कलह बनी जान की दुश्मन?
जब ग्रामीणों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी। खोडरी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दर्दनाक कदम के पीछे की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है। परिवार के मुताबिक, रियाज का अपनी पत्नी के साथ काफी समय से झगड़ा चल रहा था। बात कोर्ट-कचहरी तक पहुंच चुकी थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में 'गुजारा भत्ता' (Maintenance) को लेकर कोर्ट में पेशी भी हुई थी, जिसके बाद से रियाज काफी ज्यादा तनाव (Depression) में था। शायद इसी मानसिक दबाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि मौत की असली वजह साफ हो सके।
_125263674_100x75.jpg)
_1259337528_100x75.jpg)
_823007680_100x75.jpg)
_941918730_100x75.jpg)
_564985788_100x75.jpg)