दर्दनाक हादसा- बारात में जा रही कार बबूल के पेड़ से टकराई, इतने लोगों की हुई मौत

img

मध्य प्रदेश॥ इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर चापड़ा के समीप गुरुवार रात को बारात में जा रही कार उल्टी साइड जाकर सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई। कार की गति इतनी तेज थी कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

road accidents in lockdown

वाहन में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे देवास रेफर किया गया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये गए।

पुलिस के मुताबिक नेहरू नगर राऊ इंदौर निवासी जितेंद्र पिता ब्रजलाल चौहान (26) के साले की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए जितेंद्र अपने दोस्त रोहित पिता कालू मुनिया (22), कान्हा उर्फ कन्हैया पिता देवकरण (22) और आकाश पिता मुकेश जाटव (22) के साथ किसी परिचित की कार लेकर ससुराल मातमोर थाना बागली आए थे।

यहां से जितेंद्र के साले की बारात उज्जैन के पास जा रही थी। ये चारों भी बारात के पीछे कार में जा रहे थे। चापड़ा से एक किलोमीटर दूर नेमावर की ओर कार रांग साइड जाकर एक बबूल के पेड़ में घुस गई। कार जैसे ही पेड़ से टकराई तेज आवाज आई, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

दुर्घटना में कार चला रहे जितेंद्र चौहान, रोहित मुनिया एवं कान्हा उर्फ कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जितेंद्र के साइड में बैठा आकाश जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही बागली थाना प्रभारी जयराम चौहान मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीनों युवकों के शव और गंभीर घायल आकाश को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी को बागली अस्पताल पहुंचाया, जहां से आकाश को रात में ही देवास रैफर कर दिया गया।

Related News