देहरादून/दिल्ली। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी राज्य से ब्रिटिश काल का ठप्पा हटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने प्रदेश भर के ऐसे शहरों और स्थानों के नाम बदलने की योजना बना ली है जो अंग्रेज अफसरों के नाम पर रखे गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी (Yogi Adityanath) सरकार ने मुगल काल के दौरान रखे गए कई शहरों के नाम बदल दिए हैं। योगी सरकार ने इन शहरों को उनकी पुरानी पहचान वापस दिलाते हुए उनके नाम बदल दिए हैं। इसी राह पर चलते हुए अब धामी सरकार ने भी ब्रिटिश काल का ठप्पा लगे शहरों का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नई दिल्ली में एक इंटरव्यू के दौरान नाम बदलने का प्लान साझा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा प्रधानमंत्री मोदी से मिली है। उन्होंने कहा कि गुलामी के प्रतीकों को प्रदेश से हटाया जाएगा। यही वजह है कि राज्य में जो भी जगह ब्रिटिश काल और गुलामी के प्रतीक हैं या अंग्रेज अफसरों के नाम पर स्थानों के नाम हैं उन्हें शीघ्र ही बदला जाएगा। (Yogi Adityanath)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने अगर उनके प्रस्ताव पर अमल किया तो पौड़ी जिले में स्थित सैन्य छावनी क्षेत्र लैंसडौन का नाम एक बार फिर से ‘कालौं का डांडा’ (काले बादलों से घिरा पहाड़) हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले इसे ‘कालौं का डांडा’ ही कहा जाता था लेकिन बाद में अंग्रेजों ने इसका नाम बदल कर लैंसडौन कर दिया था लेकिन अब 132 साल पुराने लैंसडौन नाम को बदलने की तैयारी कर ली गई है। (Yogi Adityanath)
Golden Opportunity: CRPF में भरे जायेंगे इतने पद, 12वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
UP employment fair on 31st: 7 साल में 3 गुना बढ़ीं नौकरियां, जानें कितनी मिलती है सैलरी
--Advertisement--