बीमार नहीं है तानाशाह, इतिहास में पहली बार इस चीज़ से डर कर छिपा है किम जोंग उन

img

नई दिल्ली॥ नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की खराब स्वास्थ्य को लेकर अंतराष्ट्रीय मीडिया में बीते दो सप्ताहों से अफवाहें उड़ रही हैं, लेकिन इसी बीच साउथ कोरिया के मिनिस्टर किम येओन चुल का बयान आया है, उन्होंने कहा, ‘किम जोंग 15 फरवरी को अपने दादाजी और नॉर्थ कोरिया के फाउण्डर के जन्मोत्सव पर नजर नहीं आए थे, ऐसे में उन्हें बीमार मान लेना सही नहीं है। शायद उन्होंने दुनियाभर में तेजी से फैलते कोविड-19 की वजह से खुद को अलग कर लिया है।

किम येओन ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने अपने यहां कोविड-19 का एक भी पॉजिटिव केस होने से मना किया है, देश में कोरोना वायरस को लेकर कई सख्त कदम उठाए गए हैं, इसके भी साक्ष्य सामने आए हैं, हालांकि समारोह में उनकी गैर मौजूदगी कोई असाधारण बात नहीं है।

दक्षिण कोरियन मंत्री ने आगे कहा कि ये सच है कि किम जोंग जबसे सत्ता में आए हैं, वे कभी अपने दादाजी और उत्तर कोरिया के फाउंडर किम इल संग का बर्थडे सेलिब्रेट करना नहीं भूले हैं, हालांकि उत्तर कोरिया में बीते बहुत समय से तमाम एनिवर्सरी इवेंट्स रद्द किए जा चुके हैं।

पढ़िए-चीन से अमेरिका वसूलेगा इतने लाख करोड़ रूपए से भी अधिक, ड्रैगन में पैदा हुआ डर

दक्षिण कोरियन मंत्री ने अपने बयान में कहा कि इस साल जनवरी के बाद से लगभग दो बार ऐसा हुआ है जब किम जोंग उन करीब 20 दिनों के लिए अचानक गायब हुए हैं। उन्होंने कहा कोविड-19 को देखते हुए उनका यूं अचानक लापता होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। बताया जा रहा है कि कोरोना का भय किम को सता रहा है।

Related News