नई दिल्ली। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने आज यानी सोमवार को बीटा वर्जन पर आधारित डिजि यात्रा (DigiYatra) एप को लॉन्च कर दिया है। ये ऐप एंड्रॉयड यूजर्स और प्लेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया है। DIAL के मुताबिक इस एप की सेवा शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को अपना पहचान पत्र और बोर्डिंग पास लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस (DigiYatra) एप की मदद से यात्री एयरपोर्ट पर पेपरलैस और सीमलैस तरीके से एंट्री ले सकेंगे।
DIAL के अधिकारियों ने बताया कि हमारा मकसद एयरपोर्ट पर यात्रियों की एंट्री पेपरलैस और सीमलैस तरीके से कराना है, जिससे समय की बचत होगी। कहने का मतलब ये हैं अब एप की मदद से फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम में यात्रियों को एयरपोर्ट पर एंट्री दी जाएगी। ये एप (DigiYatra)यात्रियों की फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के जरिये पहचान करेगा जो उनके बोर्डिंग पास से लिंक होती है। फिलहाल इस सुविधा को ट्रॉयल के तौर पर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर 3 पर शुरू किया गया है।
DIAL ने बतया कि अब तक ट्रॉयल के दौरान लगभग 20 हजार यात्रियों ने इस एप के माध्यम से पेपरलैस और सीमलैस एंट्री की है। इस एप की मदद से यात्रियों को सिर्फ एक बार ही बायोमेट्रिक और अन्य डिटेल जमा करनी होती हैं। इसके बाद वे इसी डिटेल की सहयता से अपनी आगामी यात्राएं कर सकते हैं यानी कि यात्रियों को हर बार बायोमेट्रिक डिटेल जमा करने की जरूरत न ही होगी। (DigiYatra)
Skin Care: इन 4 विटामिन की कमी से खराब हो जाता है चेहरा, चला जाता है ग्लो
_683285468_100x75.png)
_871493716_100x75.png)
_320524647_100x75.png)
_1347081195_100x75.png)
_754518323_100x75.png)