दिग्विजय सिंह ने की रेलवे के फर्जी भर्ती मामले की जांच की मांग, कहा- युवाओं को…

img

भोपाल, 10 अगस्त। एक निजी कंपनी द्वारा रेलवे के 5284 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन देकर पांच राज्यों के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। रेल मंत्रालय द्वारा इस भर्ती को फर्जी बताया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रेलवे के इस फर्जी भर्ती मामले की जांच की मांग की है।

दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि – ‘कोरोना संकट काल में हर कोई इस आपदा में अवसर निकाल कर लोगों को ठग रहे हैं। रेल मंत्रालय को तत्काल इसकी जांच के आदेश देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए। और जो युवा ठगे गए हैं, उन्हें उनकी राशि वापस करवाना चाहिए।’

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने देवाशीष जरारिया के उस ट्वीट को भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने यह मामला उठाया था। उन्होंने इस मामले को उजागर करने के लिए देवाशीष को बधाई दी है।

Related News