img

लखनऊ ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ की रैली को भले ही भाजपाई हिट बता रहे हैं, लेकिन जनता को काफी निराशा हाथ लगी है। लोगों को उम्मीद थी कि यूपी में चुनाव होने और नोटबंदी से मार खाए लोगों को मोदी कुछ राहत और चुनावी घोषणा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मोदी की इस रैली में चार लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के बाद पहली बार लखनऊ के सबसे बड़े पार्क में रैली को सोमवार को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने इस दौरान लखनऊ को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कर्मभूमि बताया। उन्होंने कहा कि भाजपाई मुख्यमंत्रियों ने प्रदेश का बहुत विकास किया। राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह हों या राम प्रकाश गुप्ता सभी ने जो काम किया, वह आज तक कोई नहीं कर पाया। विरोधी यह कहते हैं कि भाजपा का 14 साल से वनवास चल रहा है, लेकिन हकीकत है कि यूपी के विकास का 14 सालों से वनवास हो गया है। यह वनवास अब खत्म होना चाहिए। इसे भाजपा ही खत्म कर सकती है।

मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनी है। यूपी में सरकार को हर बार फाइनेंस कमीशन के माध्यम से एक लाख करोड़ रुपया खर्च करने के लिए मिलता है। ढाई साल में ढाई लाख करोड़ रुपया कम नहीं होता। यदि विकास की सोच होती तो यहां विकास होता।

किसानों को लेकर मोदी ने सपा को घेरा

प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दलों के बीच राजनीति हो सकती है, लेकिन देश की जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। जब ऐसा होता है तो विकास रुक जाता है और जनता पिछड़ती चली जाती है। किसान इतना मेहनत करता है, दिनरात लगा रहता है, लेकिन जब बाजार में धान आए तो दिल्ली सरकार मिनिमम सपोर्ट प्राइस तय करे। राज्य सरकार से कहे कि दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी उठाएगी। इसके बाद भी धान की खरीद करने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार को फुरसत नहीं है। दलितों को लेकर मोदी ने कहा कि रमाबाई को प्रणाम कर गर्व महसूस होता है।

आधा-अधूरा नहीं, बल्कि चाहिए पूर्ण बहुमत

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के लोगों को ‘राजनीतिक समझ वाला’ करार देते हुए उनसे प्रदेश में विकास के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि बहुमत ‘आधा-अधूरा नहीं, पूर्ण’ दें, जिससे विकास में कोई रोड़ा न आए। विकास के लिए चुनाव में वोट दीजिये और देखिये कि यूपी बदलता है या नहीं। मोदी ने कहा कि जात-पात, अपने-पराये का खेल आप देख चुके हैं, सब सहन कर चुके हैं। एक बार जात-पात, अपने-पराये से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए चुनाव में वोट दीजिये और देखिये कि उत्तर प्रदेश बदलता है कि नहीं। प्रदेश में किसानों की जो हालत है, इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। मोदी ने प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराने के मामले में प्रदेश सरकार पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। वह पहले तो जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती है और फिर किसानों को भड़काती है

भीम एप से बसपा को हो रही परेशानी

प्रधानमंत्री ने बीएसपी मुखिया मायावती का नाम लिये बगैर कहा कि राजनीति बहुत नीचे गिर चुकी है। हाल में आर्थिक कारोबार के लिये टेक्नालोजी के द्वारा रुपयों के लेन-देन के लिये ‘भीम’ नामक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया गया। भीम नाम इसलिये रखा क्योंकि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने आर्थिक चिंतन में महारत हाशिल की थी। भारत का आर्थिक कारोबार भीम के नाम से चले तो किसी के पेट में चूहे क्यों दौड़ रहे हैं।

फोटोः लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर पार्क में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी।

--Advertisement--