महराजगंज। नगरीय क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र महुअवां पर बुधवार को छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस ( वीएचएनडी) मनाया गया। केन्द्र पर बच्चों व गर्भवती का जांच व टीकाकरण किया गया। इस दौरान केंद्र पर आए बच्चों व गर्भवती की जांच व टीकाकरण किया गया। अवसर पर केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डाॅ.केपी सिंह ने केन्द्र पर उपस्थित आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम से कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन करें। (Maharajganj)
उन्होंने कहा गांव में जब किसी के घर कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसकी सूचना पूरे गांव में फैल जाती है। इस सूचना पर गृह आधारित देखभाल करते हुए नियमित टीकाकरण के महत्व को बताकर सभी टीके लगवाने के लिए प्रेरित तथा सहयोग करें। लाभार्थी को टीकाकरण सत्र पर साथ लाकर टीकाकरण कराएं। कोई भी गर्भवती और बच्चा नियमित टीकाकरण से वंचित न होने पाएं। शत प्रतिशत बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण कराने के लिए ड्यू लिस्ट तैयार कर लें। छाया वीएचएनडी सत्र पर बुलाकर टीकाकरण कराएं। (Maharajganj)
ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह ने शून्य से दो वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती के नियमित टीकाकरण के फायदे बताए। उन्होंने बच्चों का समय समय पर टीकाकरण करा कर कई गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। ड्यू लिस्ट के मुताबिक बुधवार को केन्द्र पर पांच गर्भवती और आठ बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। (Maharajganj)
छाया वीएचएनडी सत्र की सदर ब्लाॅक की स्थिति
- कुल सत्र आयोजित-1315
- कुल गर्भवती का टीकाकरण-3497
- कुल टीडी का टीका -3134
- कुल बीसीजी-2141
- पेंटा—-7856
- एमआर प्रथम-2951
- एमआर द्वितीय-3124
- जेई प्रथम-2951
- जेई द्वितीय-3124
( आकड़े एक अप्रैल से 30 सितंबर तक के)
टीकाकरण के चार प्रमुख संदेश
- कौन सी वैक्सीन दी गयी है और किस रोग से बचाव करती है।
- अगले टीकाकरण के लिए कहां आना है।
- कौन से प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं और उसका कैसे निदान करें।
- टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखें और इसे अगले टीकाकरण के समय साथ में लाएं।
महुअवा निवासीनी तीन माह की गर्भवती खुशबू (26) ने बताया कि आशा कार्यकर्ता निशा मौर्य ने जानकारी दी कि मां और बच्चे को टिटनस की बीमारी से बचाने के लिए टीडी का टीका लगवाना जरूरी है। उन्होंने बुधवार को अपने साथ लाकर टीका लगवाया। गर्भवती होने के एक माह बाद बुखार, दर्द तथा गैस से परेशानी हुई तो जिला अस्पताल जाकर दवा कराई। अब तबीयत ठीक है।(Maharajganj)
महुअवा की ही निवासिनी ढाई माह की गर्भवती शशिकला ( 25) को भी आशा कार्यकर्ता निशा मौर्य ने ही केन्द्र पर साथ लाकर टीडी का टीका लगवाया। अपने मायके महुअवा आईं रंभावती ने बताया कि उनकी दो माह के बच्ची अनन्या को केवल जन्म के समय ही टीका लगा है। अन्य टीका लगवाने के लिए आशा कार्यकर्ता ममता ने प्रेरित किया और केन्द्र पर भेजा, जहां टीका लगा। एएनएम प्रतिमा ने बताया कि अनन्या को सभी आवश्यक टीके लगाए गए। (Maharajganj)
Karva Chauth Fast कल, खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भारी भीड़
World Arthritis Day: समय रहते पहचान लें अर्थराइटिस के इन लक्षणों को, वरना हो जाएगी मुश्किल
--Advertisement--