डेस्क ।। हिन्दुस्तान दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जहाँ पर महिलाओं को देवी का दर्जा दिया जाता है और माँ लक्ष्मी का रूप माना जाता है। महिला किसी भी घर में खुशियां लाने की सबसे बड़ी वजह होती है और औरत ही किसी भी घर को स्वर्ग व नर्क में बदल सकती है।
आपको बता दें कि एक स्त्री के भीतर ऐसे अनमोल गुण होते हैं, जिनकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता, और आज हम आपको 2 अहम बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी भी स्त्री को आप भूलकर भी ना बोले-
पढ़िए- इन 3 देशों में खुलेआम होती है वेश्यावृत्ति, पुलिस भी करती है इस काम में सहयोग
1- कई बार बहुत-सी महिलाएं कोई ना कोई वजह से वैश्या का काम को चुनती है, हर किसी को परिस्तिथि को आप नहीं जानतें, इसलिए उन्हें कुछ गलत बोलने से पहले विचार जरूर कर लें।
2- किसी भी औरत को आप कभी गलती से बाँझ ना कहें, और ऐसा कोई जरुरी तो नहीं की हर औरत माँ बन सकती है, कुछ में कुछ शारीरिक कमियां भी तो हो सकती है।
फोटो- फाइल
--Advertisement--