घर की रसोई में मौजूद इन 6 चीजों से करें मच्छरों का सफाया, मिनटों में दिखेगा असर

img

मच्छर के काटने से आप कई तरह की बीमारियों से घिर सकते हैं। जैसे की मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जीका वायरस जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे में अपने घर में मौजूद कई घरेलू उपाय अपनाकर आप मच्छरों का सफाया कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं रसोई में मौजूद उन 6 चीजों के बारे में जो मिनटों में मच्छरों का सफाया कर देती हैं।

Mosquitoes

नीम

जिस तरह सेहत के लिए नीम के अपार फायदे हैं उसी तरह इससे मच्छरों को भी भगाया जा सकता है. इसके लिए नीम और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में लेकर मिश्रण तैयार कर लें और इसे शरीर पर लगा लें. इसका असर करीब 8 घंटे तक रहता है.

कपूर

कमरे में कॉइल की जगह कपूर जलाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. जब कमरे में वापस जाएंगे तो मच्छर गायब होंगे.

नींबू

बराबर मात्रा में नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल को लेकर मिश्रण तैयार कर लें. अब इसे शरीर पर लगाएं. इसकी महक से मच्छर आपके आसपास नहीं भटकेंगे.

तुलसी

तुलसी के पौधे को कमरे की खिड़की के पास रख देने बर से मच्छर भाग जाएंगे. तुलसी न सिर्फ मच्छरों को भगाती है बल्कि उन्हें अंदर आने से भी रोकती है. इसके अलावा आप नींबू और गेंदे का पौधा भी लगा सकते हैं. इनका भी मच्छरों पर ऐसा ही असर होता है.

लहसुन

लहसुन की बदबू से मच्छर इसके पास नहीं आते। इसे पीस कर, पानी में उबाल कर कमरे में छिड़क दें. असर साफ दिखेगा. अगर आपको इसकी बदबू से परेशानी न हो तो यह स्प्रे अपने शरीर पर भी छिड़क सकते हैं.

लैवेंडर

लैवेंडर की खुशबू इतनी तेज होती है कि मच्छर उसे सूंघ कर कांट नहीं पाते हैं. इसलिए कमरे में लैवेंडर का फ्रेशनर इस्तेमाल जरूर करें. मच्छर भी नहीं रहेंगे और कमरा भी महकेगा.

Related News