img

उत्तर प्रदेश ।। देश में इस समय पीएम मोदी की सरकार है, पीएम मोदी लगातार लोगों के लिए कई बड़े फैसले लेते है। इस समय देश में एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो देश की हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान करने के लिए आगे आते है।

जब देश की जनता उनसे कोई समस्या करती है तो उसका जल्द ही कोई न कोई उपचार जरुर करते है। पिछले कुछ समय से देश में गैस के दामों की बढ़ोतरी को लेकर लोग परेशान थे जिसके बाद लगातार मोदी सरकार कई तरह से उनको फायदा पहुंचा रही है।और जनता के हितो को ध्यान में रखकर ही सारे काम कर रही है।

पढ़िए- अगर घर में रखा है गंगाजल तो कभी नहीं करना चाहिए ये 2 काम, नहीं तो परिवार में हो सकती है किसी की मौत

आने वाले नए साल में पीएम मोदी ने देश की जनता को बड़ा सौगात दिया है,अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस के दामो में कमी आई है, अमेरिकी डालर की तुलना में गैस के दामो में लगातार कमी आने से और रूपये के मजबूत होने से लगातार दूसरे महीने भी रसोई गैस में भारी गिरावट भी आई है।

जसी कारण से सब्सिडी गैस वाले अब रसोई गैस सिलेंडर 120.50 रूपये और सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 5.91रुपया सस्ता हुआ है।दोस्तों आपको बता दे कि देश की अग्रणी तेल विपडन कंपनी इन्डियन आयल कंपनी की तरफ से सोमवार यह यह जानकारी दी गई है।

गैस सिलेंडर की अब नई दरे जनवरी माह में लागू हो जाएंगी। इन कीमतों की कमी आने से गैस सिलेंडर 805.90 रूपये की जगह पर 689 रूपये का अब मिलने लगेगा।जिससे उपभोक्ताओं बहुत ज्यादा सुविधा भी प्राप्ति होगी और गैस सिलेंडर के दामो के कमी होने की वजह से जनता को भी बड़ी राहत मिली है।

फोटो- फाइल