img

न्यूयॉर्क॥ अमेरिका में काले नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद शुरू हुआ प्रदर्शनों का दौर अब भी जारी है। जगह-जगह हिंसक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में प्रदर्शनकारियों की मांगों को लेकर यूएस प्रेसिडेंट ट्रम्प एक ऑर्डर पर साइन करने वाले हैं। इसमें पुलिस रिफॉर्म की बात कही गई है।

trump

प्रेसिडेंट भवन द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि ट्रम्प पूरी तरह से पुलिस अफसरों के पक्ष में हैं। वे एक नया ऑर्डर पर साइन करेंगे, जो पुलिस रिफॉर्म में सहायक होगा, इससे उनके सम्मान में बढ़ोतरी होगी। अमेरिका में बीते दिनों हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।

दरअसल, 25 मई को अश्वेत नागरिक की मौत के बाद के नस्लवाद आंदोलन की पूरे देश में फैल चुकी है। हर जगह से मांग उठ रही है कि पुलिस के रवैये में सुधार होना आवश्यक है। डोनाल्ड ट्रम्प निरंतर लोगों के निशाने पर हैं और वो बैकफुट पर आ गए हैं। प्रदर्शनकारियों के वाइट हाउस पर हमले के बाद से ट्रम्प निरंतर इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों इस मामले में एक बैठक भी की है। हालांकि प्रदर्शन को दबाने के लिए नेशनल गार्ड के जवानों को लगाने को लेकर उनकी आलोचना हो रही है।

पढि़ए- अलर्ट: क्या आप भी कोरोना वायरस के खतरे से बचे हुए, तो आपके लिए आ गई ये नई परेशानी

आंदोलनकारियों की कई मांगों में से एक ये मांग भी थी कि पुलिस के रवैये में बदलाव किया जाए और कुछ कानूनों को लोगों के लिए हितकारी बनाया जाए। ट्रम्प इस नए कानून पर जल्द साइन करने वाले हैं। इसकी बारिकियों को व्हाइट हाउस द्वारा सामने रखा जाएगा।

कुछ दिनों पहले यूएस प्रेसिडेंट ट्रम्प ने कहा था कि वे आने वाले दिनों में कई नई तरह की बातें करेंगे, बीते कुछ दिनों से वे काफी कुछ देख रहे हैं। उन्हें लगता है कि जल्द ही एक हल निकलेगा और शानदार परिणाम सामने आएगा। नए आदेश के मुताबिक, अब पुलिस में पेट्रोलिंग के लिए स्थानीय लोगों को चुना जाएगा। इस तरह से लोकल लेवल पर लोगों के बीच पुलिस के साथ अनबन नहीं हो पाएगी। इसके साथ पुलिस मुजरिम को पकड़ने के तरीकों बदलेगी।

--Advertisement--