महाराष्ट्र॥ नवी मुंबई में बीते दिनों एक घटना ने पूरे शहर में बवाल मचा दिया। दरअसल यहां कस्टम विभाग (Revenue Department) ने हाई लेवल पर कार्रवाई की है और 300 करोड़ रुपए के ड्रग्स बरामद कर लिए हैं।

जानकारी के मुताबिक राजस्व विभाग ने तीन सौ करोड़ रुपए की 290 किलो हेरोइन जब्त की है। बताया जा रहा है इतनी भारी मात्रा में हेरोइन का ये खजाना नवी मुंबई के उरण स्थित जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट से बरामद किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कस्टम विभाग ने ये मामला अब तस्करी विरोधी खुफिया, जांच और संचालन एजेंसी के हाथों में दे दिया है।
अब इस केस में DRI दो लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई है। तस्करी विरोधी खुफिया, जाँच और संचालन एजेंसी ने नवी मुंबई के उरण से जो 300 करोड़ के ड्रग्स जो बरामद किए हैं वो इस साल पकड़ में आई हेरोइन का सबसे बड़ा भंडार है। दरअसल जेएनपीटी बंदरगाह के कस्टम विभाग के अफसरों द्वारा 290 किलो हेरोइन जब्त की गई है और अब इस केस में आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आपको याद हो तो पिछले वर्ष भी इसी तरह DRI ने 191 किलो हेरोइन जब्त की थी।
_721644349_100x75.png)
_69389395_100x75.png)
_429830006_100x75.png)
_1911412115_100x75.png)
_1858856681_100x75.png)