img

Up Kiran, Digital Desk: देहरादून के हाई-प्रोफाइल इलाके राजपुर में बुधवार रात को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने नशे में धुत होकर सड़क पर कहर बरपा दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक नहीं, बल्कि लगातार तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी।

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद लोगों ने SHO को भागते हुए पकड़ लिया। यही नहीं, किसी ने उनका वीडियो भी बना लिया, जो देखते ही देखते पूरे शहर में वायरल हो गया।

ऑफ-ड्यूटी नहीं थे SHO, ड्यूटी के समय में ही कर बैठे बड़ी चूक

हालांकि SHO सादे कपड़ों में थे, लेकिन रात 9:30 बजे हुई इस दुर्घटना के वक्त वे ऑन ड्यूटी थे। एसपी सिटी प्रमोद कुमार के मुताबिक, थाने से उनकी रवानगी का रिकॉर्ड चेक करने के बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है।

SSP की त्वरित कार्रवाई, SHO सस्पेंड – अब नया प्रभारी नियुक्त

जैसे ही मामला आला अफसरों तक पहुंचा, एसएसपी ने SHO शैंकी कुमार को फौरन सस्पेंड कर दिया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई और उसी थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

अब राजपुर थाने की कमान कालसी थाने के प्रभारी दीपक धारीवाल को सौंपी गई है। इससे पुलिस विभाग की छवि पर उठे सवालों को संभालने की कोशिश की जा रही है।