img

छत्तीसगढ़ में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। मुंगेली, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ साथ बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हम आपको बता दें कि शुक्रवार को रायपुर समेत कई जिलों में बहुत ज्यादा बारिश हुई। चार घंटे तक हुई बारिश के बाद रायपुर शहर का हाल बेहाल हो गया। तेलीबांधा के चौक से उद्योग भवन तक दो किलोमीटर नेशनल हाइवे में दो फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है। शहर की कई मुख्य सड़के बरसाती नाले की तरह दिखाई दे रही हैं।

सिविल लाइन से राज मार्ग, शास्त्री चौक से शहीद स्मारक, अवंति विहार, पंडरी मार्ग, समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी जैसे मुख्य मार्गों पर पानी भरने से लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं।

 

--Advertisement--