
पटना ।। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक लेना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पटना सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
याचिका में कहा है कि वह ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना नहीं चाहते हैं। तेज प्रताप यादव ने 13 (1) (1a) हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। बता दें कि दोनों की शादी को अभी 6 महीने ही हुए हैं। ऐश्वर्या ने तलाक केस पर अभी तक सार्वजनिक तौर से कुछ नहीं कहा है, लेकिन तेज प्रताप ने तलाक के पीछे कई कारण गिनाए हैं। पढ़ें ऐसी 3 वजह-
पढ़िए- तेज प्रताप से तलाक के बीच खुलकर सामने आई ऐश्वर्या, मां के साथ खड़े होकर बोली ये बात
मर्जी के खिलाफ की गई शादी
तेज ने कहा है कि उनकी शादी मर्जी के खिलाफ की गई है। दो राजनीतिक परिवारों के बीच हुए रिश्ते का वो मात्र एक मोहरा हैं। तेज प्रताप ने पत्रकारों से कहा- “मैंने अपने माता-पिता को पहले ही कहा था कि मैं शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी।
मॉर्डन लड़की
ऐश्वर्या से अपने विवाद के पीछे तेज प्रताप यादव ने बताया कि वह मॉर्डन विचारधारा की लड़की हैं, जिनके साथ जिंदगी गुजारना नामुमकिन है। तेज ने कहा, ‘मैं एक साधारण जिंदगी गुजारने वाला व्यक्ति हूं जबकि ऐश्वर्या शहरी मिजाज की लड़की है।
अति दुष्ट व्यवहार का आरोप
तेज प्रताप ने कोर्ट में जो याचिका दायर की है उसमें क्रूरता को भी वजह बताया है। उधर, तेज प्रताप ने कहा है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे एक बड़ी साजिश है और इसमें कुछ परिवारवाले भी शामिल हैं। तेज ने ये भी दावा किया कि इस मसले में घर के सभी लोग लड़की (पत्नी ऐश्वर्या) के पक्ष में हैं।