मुंबई के मीरा रोड इलाके में लिवइन पार्टनर की हत्या की खबर ने सभी को झकझोर दिया है। 56 साल के मनोज साहनी ने पहले अपनी 32 साल के लिव इन पार्टनर की हत्या की और उसके शव का वो हाल किया जिसे जानकर रूह कांप जाए। आरोपी ने शव के छोटे छोटे टुकड़े करके उसे कूकर में उबाल दिए।
आरोपी मनोज जाने का दावा है कि सरस्वती ने जहर खाकर सुसाइड किया था, जिसके डर से उसने शव के कई टुकड़े कर दिए। अब इस मामले में जो खुलासा हुआ है वो ज्यादा हैरान करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब पुलिसवाले मनोज के फ्लैट में घुसे तो कुछ ने कथित तौर पर उल्टी कर दी थी।
बताया जा रहा है कि पुलिस जैसे ही फ्लैट में दाखिल हुई तो कुछ जवानों ने वीभत्स दृश्य देखकर उल्टी तक कर दी। जैसे लिविंग रूम में सरस्वती के शव के टुकड़े फैले हुए थे, वहीं रसोई में बर्तनों में उबला और भुना हुआ मांस रखा था। पूरे फ्लैट में कचरे रखने वाली काली थैलियां बिखरी पड़ी थी। मनोज ने बदबू को कम करने के लिए फेशियल का छिड़काव किया था। मनोज और उसकी लिव इन पार्टनर सरस्वती वैध मीरा रोड स्थित आकाशगंगा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 704 में रहते थे। फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसी सोमेश श्रीवास्तव ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। अब पुलिस आरोपी मनोज तिवारी से पूछताछ कर रही है। अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक आरोपी लगातार नई बात पुलिस को बता रहा है।
पुलिस सरस्वती की बहनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि सरस्वती वैध और मनोज की मुलाकात करीब 15 साल पहले हुई थी। दोनों एक राशन की दुकान पर मिले थे, जहां मनोज सारे काम करता था। दोनों अनाथ थे और अहमदनगर के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार मनोज के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट था और सरस्वती एक स्कूल ड्रॉपआउट थी।
_595141330_100x75.jpg)
_1888854033_100x75.jpg)
_439285012_100x75.png)
_1559674195_100x75.png)
_545350794_100x75.jpg)